बदमाशों की गोली से घायल छात्र की अस्पताल में मौत
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के मकौड़ा गोलचक्कर पर शनिवार दोपहर में हुई कार लूट के प्रयास में बदमाशों ने आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र के गोली मार दी थी
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के मकौड़ा गोलचक्कर पर शनिवार दोपहर में हुई कार लूट के प्रयास में बदमाशों ने आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र के गोली मार दी थी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान छात्र की देर रात मौत हो गई।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस की टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी हैं। आईएएस की तैयारी करने वाले तरूण कुमार शनिवार की दोपहर में बदमाशों ने कार लूट के प्रयास के विरोध के चलते गोली मार दी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तरूण को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा था। शनिवार की देर रात लगभग तीन बजे तरूण की तबियत अधिक खराब होने के कारण उसकी मौत हो गई। पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में रहने वाले तरूण के रिश्तेदार मौसा कृष्ण गोपाल ने बताया कि तरूण कुमार तीन बहनों में अकेले भाई थे और जयपुर से बीटेक की पढ़ाई कर के वापस आया था।
तरूण कुमार दिल्ली के राजेंद्र नगर से आईएएस की तैयारी कर रहे थे। तरूण की तीन बहनें जिसमें सुजात प्रसाद की शादी हो चुकी थी और गांव सहपुरा जिला हाथरस में रह रही हैं दूसरी बहन तनुजा प्रसाद रेलवे में नौकरी करती हैं तीसरी बहन गरिमा प्रसाद एमबीए कर के आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए जर्मनी चली गई थी। गौरतलब हैं कि शनिवार की दोपहर में लगभग तीन बजे तरूण की कार को बाइक पर सवार तीन बदमाश आए थे और उनकी कार को ओवरटेक कर बदमाशों ने कार लूटने की कोशिश की लेकिन तरूण के विरोध करने पर तीन बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी थी।
तरूण को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां तरूण की शनिवार की देर रात में उसकी मौत हो गई। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तरूण की देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार लूट करने का प्रयास के बाद हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया गया हैं। पुलिस जल्द ही बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


