तालाब में डूबने से ग्रामीण की मौत
एक ग्रामीण की तालाब में डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है

कोण्डागांव। एक ग्रामीण की तालाब में डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। उक्त मामला जिले के तहसील माकडी के अंतर्गत आने वाले ग्राम देऊरबाल के बेलगाँवपारा का है, जहां के निवासी बुधु पिता स्व.दशरु बघेल 55 वर्ष की तालाब में नहाने गए हुए होने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी, जिसकी सूचना पुलिस थाना कोण्डागांव में देने के बाद, पुलिस के विवेचना अधिकारी के द्वारा मामले की जांच एवं शव का परीक्षण कराकर मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार बुधु बघेल, ओडारगाँव जाने के रोड में स्थित ऐसे तालाब में नहाने के लिए चला गया था, जहां पर की बहुत कम लोग आते जाते थे, इसलिए दोपहर बाद नहाने गए बुधु बघेल के तालाब के पानी में पडे शव पर एक चरवाहे की नजर उस वक्त पडी जब वह अपने जानवरों को उस तालाब में पानी पिलाने के लिए ले गया था, फिर चरवाहे ने मृतक के परिजनों को उक्त घटना की जानकारी दी और फिर ग्राम प्रमुखों के साथ पुलिस थाना में पहुंचकर उक्त मामले की सूचना दी गई।


