Begin typing your search above and press return to search.
व्यापारियों का रामलीला मैदान में सीलिंग के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली के व्यापारियों ने सीलिंग के खिलाफ एक बार फिर बंद का आह्वान किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के व्यापारियों ने सीलिंग के खिलाफ एक बार फिर बंद का आह्वान किया है। व्यापारी अपनी मांगो की मांग के लिये रामलीला मैदान में इकट्ठे हो रहे है जहां पर वह सीलिंग के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं ।
Traders to hold protest at Ramlila Maidan today against sealing drive in #Delhi pic.twitter.com/VthAxBFppJ
— ANI (@ANI) March 28, 2018
आज सीलिंग के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली में व्यापारियों ने लाखों दुकाने बंद की है।
Lakhs of shops to be shut in protest of sealing in #Delhi
— ANI Digital (@ani_digital) March 27, 2018
Read @ANI story | https://t.co/45XDEG6fTA pic.twitter.com/pdKwX2jmHv
Next Story


