Begin typing your search above and press return to search.
जानलेवा जनसुनवाई, महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, अधिकारी फिर भी निष्क्रिय
ग्वालियर के कलेक्ट्रेट सभागार में हो रही जनसुनवाई में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला फरियादी ने शिकायत की सुनवाई न होने पर अपना दुपट्टे से खुदकुशी करने की कोशिश की

ग्वालियर: ग्वालियर के कलेक्ट्रेट सभागार में हो रही जनसुनवाई में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला फरियादी ने शिकायत की सुनवाई न होने पर अपना दुपट्टे से खुदकुशी करने की कोशिश की।महिला ने अपनी भूमि पर दबंगों का कब्जा करने और अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने के बाद आत्महत्या का कदम उठाया। यह पहला मामला नहीं है जब किसी पीड़ित फरियादी ने आत्मघाती कदम उठाया हो। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
मंगलवार को जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार व एसडीएम युनूस कुरैशी अन्य अधिकारियों के साथ जनता की फरियाद सुन रहे थे। जनसुनवाई होने ही वाली थी। इसी बीच ग्वालियर के मुरार ब्लॉक के ग्राम भवनपुरा की निवासी सरोज जाटव ने अपनी फरियाद विवेक कुमार को बताई। वह कई बार कलेक्ट्रेट आकर कई बार गुहार लगा चुकी हैं। इस बार भी आश्वासन से तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
आपको बता दें कि कलेक्टर को दिए अपने आवेदन में सरोज ने अपनी जमीन को दबंगों द्वारा कब्जाने की बात कही है वहीं उनका ये भी कहना है कि पटवारी और तहसीलदार भी उनकी शिकायत नहीं सुन रहे हैं तहसीलदार पर पीड़िता ने भूमि के सीमांकन के एवज में 25 हजार रुपए माँगने का आरोप भी लगाया है, जब कहीं भी सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता सरोज जाटव ने परेशान होकर जनसंख्या कर रहे अधिकारियों के हामने खुद ही फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, अधिकारियों ने इस विषय में जाँच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
इस पूरे घटना क्रम के दौरान विवेक कुमार सिंह वी युनूस कुरैशी अपनी कुर्सी पर बैठे रहे और उन्होंने संवेदनहीनता का परिचय दिया। महिला लगभग अधा घंटा भी जमीन पर अचेत पड़ी रही। तब जाकर एम्बुलेंस आई। और महिला को अस्पताल में भरती कराया गया। बड़ा प्रश्न यह है कि यह अधिकारी जनता की समस्या के निपटारे के लिए गम्भीर नहीं हैं। जनसुनवाई में ज्यादातर मामले भूमि विवाद वी सीमांकन के आ रहे हैं। सैंकड़ों मामले तो सालों से लंबित हैं। लेकिन लचर प्रशासनिक रवैए के चलते आम जनता कलेक्ट्रेट जनसुनवाई के चक्कर लगाने को मजबूर है। ऐसी स्थिति में तंग आकर फरियादियों को आत्मघाती कदम उठाना पड़ रहा है। इस तरह को घटनाएं जनसुनवाई में सुरक्षा इंतजाम पर भी बड़ा प्रश्न खड़ा कर रही हैं। इस मामले मै देशबन्धु संवाददाता ने जब एसडीएम युनूस कुरैशी से बात की तो उन्होंने कहा कि महिला की जो भी समस्या होगी उसकी विधिवत जांचकर कार्यवाही की जाएगी। आर आई व पटवारी के रिश्वत मांगने पर उन्होंने कहा कि आर आई पटवारी जो भी दोषी होगा उसपर कार्यवाही की जाएगी।
Next Story


