Top
Begin typing your search above and press return to search.

चाकू से प्राण घातक हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थी कि घटना 1अगस्त की रात 21.30 बजे जीवन लाल धुव्र अपने छोटा लडक़ा महेन्द्र के साथ टाटा एस से सामान छोडक़र धमतरी से लौटा था

चाकू से प्राण घातक हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार
X

रायपुर। प्रार्थी कि घटना 1अगस्त की रात 21.30 बजे जीवन लाल धुव्र अपने छोटा लडक़ा महेन्द्र के साथ टाटा एस से सामान छोडक़र धमतरी से लौटा था। प्रार्थी के मकान के पास सकरा गली होने से आरोपी के घर के सामने गली से ले जाकर घटना स्थल चौड़ी जगह पर से टाटा एस को प्रार्थी मोड़ रहा था। इसी बात पर से पूर्व मे वाद.विवाद झगड़ा हुआ था रिपोर्ट नही हुई थी।

प्रार्थी के द्वारा टाटा एस गली से ले जाकर अपने घर के सामने खड़ी करने पर आरोपी राहुल दास एवं उसके भाई तप्पू उर्फ तपेश्वर को नागवार गुजरा अचानक गाली गलौच करने लगे। आरोपी राहुल दास अपने भाई तप्पू उर्फ तपेश्वर दास साथी कलश उर्फ मोटा बर्वे एवं दिनेश कुमार लकड़ा उर्फ करिया द्वारा मिलकर गाली गलौच कर आहत महेन्द्र धुव्र पर जानलेवा हमला किये। बीच बचाव करने के लिए प्रार्थी प्रयास किये जिसे आरोपी दिनेश कुमार लकड़ा जबरदस्ती पकड़ लिये तथा कोहनी से पसली को चोट पहुचाया।

झगड़ा की आवाज सुनकर पास से प्रार्थी का बड़ा लडक़ा संतोष धुव्र दौडक़र आये उसे आरोपी राहुल दास एवं तप्पू तपेश्वर दास चाकू से जानलेवा हमला करके फरार हो गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना किया गया। आरोपी राहुल दास के मेमोरंडम पर से आला जरब बटनदार चाकू जप्त किये जाने पर प्रकरण मे धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल मे निरूद्व किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it