Begin typing your search above and press return to search.
मृत महिला अर्थी पर जीवित हो उठी
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के फरधान क्षेत्र में डाक्टरों द्वारा घोषित मृत महिला अन्तिम संस्कार के समय अर्थी पर जीवित हो उठी

लखीमपुर-खीरी । उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के फरधान क्षेत्र में डाक्टरों द्वारा घोषित मृत महिला अन्तिम संस्कार के समय अर्थी पर जीवित हो उठी।
सूत्रों के अनुसार फरधान थाने की लीला कुआं पुलिस चौकी स्थित अंदापुर निवासी रामनरेश की पत्नी छाया(45) की कल अचानक तबियत खराब हाे गयी थी। परिजन उसे बेहजम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था ।
बाद में परिजन रात भर उसे बर्फ परUttar pradesh रखे रहे और सुबह जब अंतिम संस्कार के लिये ले गये तो छाया अर्थी पर जीवित हो उठी।
Next Story


