Top
Begin typing your search above and press return to search.

मृतप्राय कांग्रेस बच्चों की मौतों में संजीवनी तलाश रही है : राकेश त्रिपाठी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के प्रदर्शन को नाटक करार दिया है

मृतप्राय कांग्रेस बच्चों की मौतों में संजीवनी तलाश रही है : राकेश त्रिपाठी
X

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के प्रदर्शन को नाटक करार दिया है। भाजपा का कहना है कि मृतप्राय कांग्रेस बच्चों की मौतों में संजीवनी तलाशने का घृणित प्रयास कर रही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बुधवार को कहा, "राजबब्बर जिस सद्बुद्धि के लिए रामधुन गाकर प्र्दशन कर रहे हैं, यही रामधुन तब गाई होती जब सोनिया गांधी एम्स को रायबरेली ले जा रही थीं। तब कांग्रेस आलाकमान को सद्बुद्धि आ गई होती और एम्स गोरखपुर में बनता, जहां उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इससे वहां दिमागी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या में कमी आती।"

त्रिपाठी ने कहा, "राजबब्बर ने यही प्रदर्शन तब किया होता जब एनआरएचएम के तहत सपं्रग सरकार द्वारा भेजी गई रकम की बंदरबांट के लिए बसपा शासन में तीन सीएमओ की लखनऊ में हत्या हो रही थी। अगर ऐसा हुआ होता तो स्वास्थ्य विभाग में इतना बड़ा घोटाला न होता, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस विधायक मुकेश श्रीवास्तव सीबीआई द्वारा चार्जशीट कर जेल भेजे गए थे।"

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, "राजब्बर पूर्व में सपा नेता रहे हैं और तब उन्होंने यही रामधुन गाकर सपाईयों की सद्बुद्धि के लिए प्रदर्शन किया होता तो जो फिजूलखर्ची सैफई महोत्सव व सैफई कुनबे के विकास पर हुई, उससे पूर्वाचल में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आ जाता।"

उन्होंने कहा कि योगी सरकार अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने के लिए संकल्पित हैं। बदहाल ढांचे में सुधार के लिए समय अवश्य लग रहा है, लेकिन सरकार के इस दिशा में प्रयास सकारात्मक हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it