ललितपुर में संदिग्धावस्था में फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाना मडावरा अंतर्गत रविवार को एक विवाहिता का शव संदिग्धावस्था में घर के कमरे में छत के कुंदे पर रस्सी के सहारे फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाना मडावरा अंतर्गत रविवार को एक विवाहिता का शव संदिग्धावस्था में घर के कमरे में छत के कुंदे पर रस्सी के सहारे फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। पुलिस के अनुसार ग्राम डोंगरा निवासी सेवंती (28) पत्नी जानकी बरार का शव कमरे के अंदर छत के कुंदे से रस्सी के सहारे फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। जिसकी सूचना परिजनो ने तत्काल पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका के पति जानकी ने बताया कि उसका दिमागी कमजोरी का इलाज चल रहा है जिसके चलते आज सुवह खाना खाने के बाद वह दवा खाकर गहरी नींद में सो गया था उसकी पत्नी के साथ क्या हुआ उसे उसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं मृतका के मायके पक्ष के परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उनका दामाद जानकी सेवंती और अपने चार वर्षीय एक पुत्र को बैंक से पैसे निकलवाने की बात कहकर उसके मायके देवरान से ले गया था। उनका आरोप है की जानकी ने सेवंती की बेरहमी से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई और बाद में हत्या को छिपाने के लिये फांसी पर लटका दिया गया।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला साफ हो पायेगा और मृतका के परिजनों के आरोपों के परिपेक्ष्य में उसके बाद ही कार्रवाई की जायेगी।


