Begin typing your search above and press return to search.
नाले में बहता मासूम बालिका का शव बरामद
राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में आज शाम एक मासूम बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में आज शाम एक मासूम बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में आनासागर पुरानी चौपाटी में आरजी अकेडमी के पास नाले में क्षेत्रीय लोगों ने जब शव को तैरता हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नाले में से बच्ची के शव को बाहर निकलवाया लेकिन अभी तक बच्ची की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि बच्ची की मौत पानी में डूबने से हुई है। पुलिस बजरंगगढ़ के नीचे और आसपास के खानाबदोश लोगों से भी बच्ची की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस बच्ची के वारिशान की तलाश में जुटी है। फिलहाल बच्ची के शव को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है जहाँ कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Next Story


