गमगीन माहौल में मासूम बच्चे का शव दफनाया
कोतवाली थाना क्षेत्र नए बस अड्डे के पीछे गुलजार कॉलोनी में बीती रात खुले नाले में गिरकर करीब 3 साल के बच्चे की मौत मामले में परिजनों ने पूर्व मेयर आंसू वर्मा पर आरोप लगाया

गाजियाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र नए बस अड्डे के पीछे गुलजार कॉलोनी में बीती रात खुले नाले में गिरकर करीब 3 साल के बच्चे की मौत मामले में परिजनों ने पूर्व मेयर आंसू वर्मा पर आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है।
मेयर से इस मामले में लिखित शिकायत की गई थी जिसमें मेयर रहते हुए नाले को जल्द से जल्द सुव्यवस्थित करने का आश्वासन दिया गया था पर प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान जिसके चलते आज ये हादसा हो गया है और आज तीन साल के बच्चे आहिल की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने बताया इस नाले में पहले भी हादसे होते रहे पिछली बार जब इसमें किसी की डूबने से मौत हुई थी उस समय स्थानीय प्रशासन और उस समय के मेयर आशु वर्मा से शिकायत की हुई थी जिसमें प्रशासन और मेयर द्वारा यह स्पष्ट किया गया था कि बहुत ही जल्द इस नाले का स्थाई समाधान ढूंढ कर हो रहे हादसों पर लगाम लगाया जाएगा लेकिन समय बीतता गया और प्रशासन की सोच इस बार-बार हो रहे हादसों की तरफ से भटकता गया।
जिसका यह नतीजा है कि आज 3 वर्षीय बच्चे आहिल पुत्र रशीद की इस नाले में डूबकर मासूम की मौत हो गई। एक बात तो पक्की है कि अगर समय रहते प्रशासन में पूर्व में हो चुकी घटनाओं पर ध्यान दिया होता तो आज आहिल जिंदा होता ओर इस दुर्घटना का शिकार नहीं होता है।
वही सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि नाले की फेसिंग की जाएगी इस पर प्रदर्शन कर रहे लोग राजी नहीं हुए और सड़क जाम कर दी। आज इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और पुलिस ने मासूम का पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौप दिया और गमगीन माहौल में सैकड़ो लोगो ने पुलिस की निगरानी मे शव को दफनाया गया। वही कोतवाली निरक्षक जयकरन ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी गई है।
वही सीओ मनीषा सिंह ने बताया कि सड़क पर जाम लगा ,हंगामा करने वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के आधार पर लोगो की गिरफ्तारी की जाएगी।


