बंद कमरे में मिला बुजुर्ग महिला का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र के चादौली में एक मकान के अंदर बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

अलवर। राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र के चादौली में एक मकान के अंदर बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और मौके पर घटना स्थल का जायजा लिया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी सहित डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच करने लगी हुई है और पुलिस ने मौके पर परिजनों से बात कर महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने बताया की थाने पर रामसिंह नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट दी की उनकी मा कौशल्या देवी चांदोली गांव की रहने वाली थी और काफी दिनों से नही मिल रही है। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और रविवार को महिला का शव कमरे के अंदर पड़ा हुआ मिला और कमरे का बाहर से ताला लगा हुआ था।
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


