Begin typing your search above and press return to search.
नरसिंहपुर जिले में नाले में बहे युवक का शव बरामद
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील के डोंगरगांव पुलिस थाना के बाघा नाला में बहे एक युवक के शव को आज बरामद कर लिया गया

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील के डोंगरगांव पुलिस थाना के बाघा नाला में बहे एक युवक के शव को आज बरामद कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक टीकाराम चौधरी तेज बहाव में बह कर डूब गया। इसके शव को होमगार्ड की टीम के सदस्य गोता लगा कर खोजते रहे।
अंत में उनके हाथ शव लग गया और उसको बाहर निकालने के बाद पुलिस ने पीएम के लिए पहुंचाया है।
वहीं, जिले के ग्यारी में बाढ में फंसे 20 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थल पर पहुंचाया है।
गोटेगांव तहसील के जबलपुर सडक मार्ग पर नर्मदा नदी के झांसीघाट पुल से 15 फुट उपर पानी आज बह रहा है जिसके कारण यह सडक मार्ग बंद है।
इस पुल से मंगलवार तक पानी उतरने की संभावना बताई जा रही है। यह बाढ बरगी डैम के गेट खुलने से आई है।
Next Story


