हत्या कर शव को जंगल में दफनाया
कापू थाना क्षेत्र के ग्राम रासकुरिया में एक व्यक्ति की तीन लोगों ने मिलकर मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी

रायगढ़ । कापू थाना क्षेत्र के ग्राम रासकुरिया में एक व्यक्ति की तीन लोगों ने मिलकर मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद शव को रासकुरिया जंगल में गाढ दिये। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कापू के ग्राम रासकुरिया निवासी जगदीश कोरवा पिता मंगल साय कोरवा 30 वर्ष अपने चाचा कवल साय पिता बीरन साय कोरवा उम्र 50 वर्ष के कल घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर गुम इंसान की पता तलाश में लिया गया ।
गुम इंसान की पतासाजी दौरान कल ग्राम कुमा निवासी सुरेश राठिया एवं सुभाष राठिया द्वारा थाना प्रभारी कापू को सूचना दिया गया कि गुम इंसान कवल साय कोरवा का लाश मिली हैं ।
गांव के रति राम ऊर्फ परदेशी कोरवा, बिफल राम कोरवा , शोभित राम कोरवा एक राय होकर कवल साय कोरवा को मारपीट कर हत्या कर रासकुरिया जंगल में गाढ दिये थे, मृतक कवल साय के शव का पैर का पंजा दिख रहा हैं सूचना पर थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक ज्वाकिम लकड़ा अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर तस्दीक किये, सूचनाकर्ता द्वारा दी गई सूचना सही पाया गया ।
गुम इंसान जांच पर से 08 मार्च को मर्ग धारा 302,201,34 ताहि. के तहत अपराध रति राम ऊर्फ परदेशी कोरवा, बिफल राम कोरवा , शोभित राम कोरवा के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।


