Begin typing your search above and press return to search.
नाले में बहे तीन व्यक्तियों के मिले शव
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में नाले में बहे तीन व्यक्तियों के शव आज सुबह बरामद किये गये है। मृतकों में एक आरक्षक भी शामिल है।

सिवनी । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में नाले में बहे तीन व्यक्तियों के शव आज सुबह बरामद किये गये है। मृतकों में एक आरक्षक भी शामिल है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने जानकारी दी कि किंदरई थाने में पदस्थ आरक्षक निहाल सहारे उच्च न्यायालय के विभागीय कार्य से कल जबलपुर गया हुआ था। वह शाम के समय दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जबलपुर से वापस आ रहा था। जबलपुर से किंदरई की ओर आने वाले मार्ग में गोखला नाले पर पानी का बहाव तेज था तथा पुल के ऊपर से पानी बह रहा था।
इस दरम्यिान आरक्षक निहाल सहारे ने अपने दो साथी सुमित व श्यामलाल धुर्वे के साथ नाला पार करने का प्रयास किया, जहां पानी के तेज बहाव ने तीनों को बहा लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तीनों व्यक्तियों के शव बरामद किये हैं।
Next Story


