खो-खो में डीडीपीएस की छात्राओं ने मारी बाजी
मुरादनगर स्थित एचएलएम कॉलेज में चल रही हरबंसलाल मिगलानी मैमोरियल टूर्नामेन्ट का बुधवार को समापन हो गया
गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित एचएलएम कॉलेज में चल रही हरबंसलाल मिगलानी मैमोरियल टूर्नामेन्ट का बुधवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों की 80 टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्य रूप से कबड्डी, फुटबाल, वॉलीबाल, खो-खो में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद वरूण गांधी द्वारा किया गया था। समापन मुरादनगर के विधायक अजीतपाल त्यागी ने किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। विधायक ने विजयी टीमों को पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया। अंडर-14 गर्ल्स की खो-खों प्रतिस्पर्धा में डीडीपीएस की छात्राओं ने बाजी मारी। अंडर 19 में महामाया स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी। वहीं अंडर 19 वॉलीबाल गर्ल्स में रयॉन स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालक खो-खो प्रतिस्पर्धा में लोकमान्य तिलक इंटर कॉलिज दुहाई के बच्चों ने जीत हासिल की।
अंडर 19 बालक वर्ग में डीडीपीएस ने जीत हासिल की। फुटबाल प्रतियोगिता में डॉल्फिन पब्लिक स्कूल का पहला स्थान रहा। इस मौके पर एचएलएम ग्रुप के मालिक सुनील मिगलानी ने कहा कि यह प्रतियोगिता हर साल होती रहेगी। इस मौके पर डीन धीरज शर्मा, रॉबिन शर्मा,निदेशिका सुमन चौहान, महेश वर्मा, प्रदीप राज, पवन गोयल, सुशील गौतम, संजय शर्मा, कवीन्द्र चौहान आदि ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।


