डीडीसी चुनाव परिणाम मोदी के विचारों की जीत : भाजपा
जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विबोध गुप्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के कारण जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों में पार्टी को पहली बार तीन सीटों पर जीत मिली

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विबोध गुप्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के कारण जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों में पार्टी को पहली बार तीन सीटों पर जीत मिली और यह जीत कश्मीर घाटी में परिवर्तन की लहर का संकेत है।
श्री गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा ने कश्मीर में हुए पहले डीडीसी चुनावों में घाटी में तीन सीटों पर जीत दर्ज करके इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नया कश्मीर और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विचारों के प्रति अपने विश्वास का प्रदर्शन किया। यह जीत कश्मीर के उन पार्टी कार्यकर्ताओं की है जिन्होंने अपना खून बहाया है और अपने जीवन का बलिदान उग्रवाद के खिलाफ कठिन लड़ाई के लिए किया है।
उन्होंने कहा कि यह जीत दो कहानियों की बात करती है -पहली भाजपा के विजय अभियान के साथ घाटी में नए युग की शुरुआत और दूसरा गुपकर गैंग को एक मजबूत संदेश देने के लिए कि उनकी सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति का अंत अब करीब है। यह उग्रवाद, गुपकर गैंग के अंत और घाटी से अलगाववाद के अंत की शुरुआत है।


