Begin typing your search above and press return to search.
चुनावी रंजिश में दिन दहाड़े फायरिंग, तीन की मौत, आरोपी फरार
मामला भिंड जिले के पचेरा गांव का है जहाँ हाल ही में पंचायत चुनाव हुए थे। चुनाव में गांव के पूर्व सरपंच निशांत त्यागी उर्फ बंटी और दूसरे पक्ष के लोग अपने सरपंच उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे थे। चुनाव में परचम लहराते हुए हाकिम गोलू और पिंकू त्यागी ने पूर्व सरपंच बंटी के उम्मीदवार को हरा दिया

गजेन्द्र इंगले
भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में चुनावी रंजिश में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले की छानबीन में लगी है। मामले में पूर्व सरपंच और उनके परिवार पर हत्या का आरोप लगा है। फिलहाल, आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है और जगह जगह दबिश दे रही है।
मामला भिंड जिले के पचेरा गांव का है जहाँ हाल ही में पंचायत चुनाव हुए थे। चुनाव में गांव के पूर्व सरपंच निशांत त्यागी उर्फ बंटी और दूसरे पक्ष के लोग अपने सरपंच उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे थे।
चुनाव में परचम लहराते हुए हाकिम गोलू और पिंकू त्यागी ने पूर्व सरपंच बंटी के उम्मीदवार को हरा दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में रंजिश बन गई। जिसके बाद तीन लोगों की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।
शनिवार को सरेआम दोनों पक्षों में एक बार फिर विवाद हुआ। इसी कड़ी में रविवार को दोनों पक्षों में एक बार फिर झड़प हुई। जिसमें पूर्व सरपंच निशांत त्यागी और उनके साथियों ने मिलकर हाकिम, गोलू, पिंकू पर दिन दहाड़े गोलियों की बौछार कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई।
हाकिम के बेटे मनोज उर्फ बंटी त्यागी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पूर्व सरपंच निशांत उर्फ बंटी त्यागी पुत्र नरेंद्र त्यागी, नरेंद्र पुत्र धनीराम त्यागी, प्रेमसागर पुत्र धनीराम त्यागी, विवेक पुत्र शिवसागर त्यागी, सौरभ पुत्र रामदत्त त्यागी, प्रमोद पुत्र रामदत्त त्यागी, जितेंद्र पुत्र रामकुमार त्यागी, गौरव पुत्र अनिल त्यागी, अनिल पुत्र सूर्यनारायण त्यागी, शिवसागर पुत्र जसवंत त्यागी, प्रशांत पुत्र रामकुमार त्यागी, विकास पुत्र कमलेश त्यागी, रामानंद पुत्र रामसिया त्यागी, अनूप पुत्र गब्बर त्यागी, राहुल पुत्र संयम त्यागी और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
Next Story


