साईं मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया
अमलीडीह न्यू राजेंद्र नगर में अपना गार्डन समिति के तत्वावधान में भगवान सांई मंदिर के 42 वर्ष पूरे होने पर विशेष पूजन का आयोजन किया गया......
रायपुर । अमलीडीह न्यू राजेंद्र नगर में अपना गार्डन समिति के तत्वावधान में भगवान सांई मंदिर के 42 वर्ष पूरे होने पर विशेष पूजन का आयोजन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में अपना गार्डन समिति के सदस्य और कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। पूजन के संबंध में जानकारी देते हुए अपना गार्डन समिति के सदस्य सुरेश गोदवानी, ललित डोंगरे, पं. दीनानाथ महाराज व रमेश महाराज ने बताया कि समिति के लोग प्रति गुरुवार भगवान सांई की पूजा अर्चना विशेष उत्साह के साथ करते आएं हैं।
इसमें 21वां पूरा होने पर पहले विशेष पूजा और भंडारा का आयोजन हुआ था। इसी कड़ी में 42वां पूरा होने पर अमलीडीह के सांई मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन हुआ जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। समिति के सदस्यों ने बताया है कि इसी तरह से अगले क्रम पर 21वां पूरा होने पर 63वें गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है।


