‘पद्मावती’ के लिए पैसा दाऊद इब्राहिम उपलब्ध करा रहा है: करणी सेना
‘पद्मावती’ काे लेकर करणी सेना ने आज आरोप लगाया कि हिन्दू वीरंगनाओं की छवि को बदनाम करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय माफिया सरगना दाउद इब्राहिम के इशारे पर फिल्म में जानबूझ कर आपत्तिजनक दृश्यों को डाला गया

लखनऊ। कथित रूप से विवादित दृश्यों के कारण विरोध प्रदर्शन की शिकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ काे लेकर करणी सेना ने आज आरोप लगाया कि हिन्दू वीरंगनाओं की छवि को बदनाम करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय माफिया सरगना और मुबंई हमलों के मास्टर माइंड दाउद इब्राहिम के इशारे पर फिल्म में जानबूझ कर आपत्तिजनक दृश्यों को डाला गया।
करणी सेना के प्रमुख ने लोकेन्द्र सिंह कालवी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा “ मैं दावे के साथ कहता हूं कि फिल्म के लिये धन दुबई से आ रहा है जिसे मुबंई हमलों का आरोपी दाऊद इब्राहिम उपलब्ध करा रहा है। इतिहास के साथ छेडछाड एक खास मकसद के साथ की गयी है जिसे उनका संगठन कतई बर्दाश्त नही करेगा।
Rajasthan: Karni Sena workers protest against #Padmavati in Kota pic.twitter.com/KB2iFOnSPU
— ANI (@ANI) November 16, 2017
उन्होने कहा कि फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिये वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील कर चुके है और उन्हे यकीन है कि मोदी उनकी अपील पर गौर करेंगे। उम्मीद है कि पद्मावती को एक दिसम्बर से रिलीज होने की इजाजत नही दी जायेगी। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके लिये हम मरने के लिये तैयार है। उनका संगठन पद्मावती फिल्म को किसी भी कीमत पर रिलीज नही होने देगा।
We will gather in lakhs, our ancestors wrote history with blood we will not let anyone blacken it; will call for Bharat bandh on 1 December: Lokendra Singh Kalvi, Rajput Karni Sena #Padmavati pic.twitter.com/zYvdHLsAB2
— ANI (@ANI) November 16, 2017
कालवी ने कहा कि फिल्म के निर्माता एवं निदेशक संजय लीला भंसाली ने कहा था कि फिल्म में से विवादित दृश्य को हटा दिया जायेगा लेकिन उन्होने ऐसा नही किया। यदि फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी जाती है तो एक दिसम्बर को भारत बंद का आह्वान करेंगे।


