Top
Begin typing your search above and press return to search.

मरवाही इलाके में ही डटा 35 हाथियों का दल

 हप्ते भर पहले धरमजयगढ़ के जंगलों से होकर कटघोरा परिक्षेत्र में घुसे 35 हाथियों का दल मरवाही इलाके में ही डेरा जमाए हुए हैं

मरवाही इलाके में ही डटा 35 हाथियों का दल
X

बिलासपुर। हप्ते भर पहले धरमजयगढ़ के जंगलों से होकर कटघोरा परिक्षेत्र में घुसे 35 हाथियों का दल मरवाही इलाके में ही डेरा जमाए हुए हैं। बेलगहना के आसपास खोंगसरा, भनवार टंक, पदगंवा, मोहली, टेंगनमाड़ा क्षेत्र में विचरण कर रहा है।

अब तक जान-माल का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। हाथियो के इस दल की क्षेत्र में मौजूदगी से लोग दहस्त में है। वन अमला हाथियो की मौजूदगी पर नजर रख रहा है।

गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से हाथियों का बेलगहना के आसपास विचरण कर रहे है। हालांकि अभी किसी प्रकार की कोई नुकसान नहीं पहुंचाएं है। फिर भी वन विभाग की टीम सतर्क हो गई है और गांवों में मुनादी करा दी है। आसपास के ग्रामीण दहसत में है। जिन हाथियों का दल बेलगहना में विचरण कर रहा है। वह मूलत: धरमजयगढ़ में एक वर्ष पहले थे अब वे फिर धरमजयगढ़ की ओर वापस हो रहे है।

बेलगहना रेंज में पिछले पांच दिनों से विचरण कर रहे हैं। दल में हाथी 35 के संख्या में है जो दलों में बटकर विचरण कर रहें हैं। जिनमें कुछ दंतैल है एवं छ: बच्चे है। यह क्षेत्र घने जंगलों वाला है, जहां हाथियो के लिए चारा-पानी पर्याप्त मात्रा में है। मोयन, गुंजा के पेड़ होने के कारण ही हाथी जमे हुए है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it