मैनचेस्टर युनाइटेड में ही रहेंगे डेविड डे गिया : मोरिन्हो
इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य गोलकीपर डेविड डे गिया को उनका भविष्य चुनने का अवसर दिया गया था और उन्होंने क्लब में बने रहने का फैसला किया है
मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य गोलकीपर डेविड डे गिया को उनका भविष्य चुनने का अवसर दिया गया था और उन्होंने क्लब में बने रहने का फैसला किया है। युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो ने रविवार को यह बात कही।
'इंडिपेंडेंट' को दिए एक बयान में मोरिन्हो ने कहा, "मैं इस बात का आश्वासन दे सकता हूं कि वह इस सीजन में किसी अन्य क्लब में नहीं जा रहे।"
युनाइटेड के लिए 2011 के बाद से 26 वर्षीय खिलाड़ी डे गेया 200 मैच खेल चुके हैं।
मोरिन्हो ने कहा कि कहा कि खिलाड़ियों पर दबाव बनाने के बजाए उन्हें अपने करियर के फैसले खुद लेने की छूट देनी चाहिए।
युनाइटेड के कोच ने कहा, "उनके साथ काफी लंबे समय से संपर्क किया जा रहा था। मुझे हमेशा से यह लगता था कि अगर किसी खिलाड़ी की इच्छा क्लब से जाने की है, तो मुझे उसे रोके रखना सही नहीं लगता।"
डे गिया का नाम रियल मेड्रिड सहित कई क्लबों से जोड़ा जा रहा था। मोरिन्हो ने कहा कि गोलकीपर युनाइटेड में खुश हैं।


