जेनी गार्थ के पति दवे अब्राम्स ने दायर की तलाक की अर्जी
अभिनेत्री जेनी गार्थ के पति, अभिनेता दवे अब्राम्स ने तलाक के लिए अर्जी दायर की है

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जेनी गार्थ के पति, अभिनेता दवे अब्राम्स ने तलाक के लिए अर्जी दायर की है। उनकी शादी को तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' द्वारा प्राप्त अदालती दस्तावेजों के अनुसार, अब्राम्स ने अपने अलग होने की वजह कभी न मिट सकने वाला मतभेद बताया है।
यह खबर एक सूत्र के इस खुलासे के पांच वर्ष बाद सामने आई है कि दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं।
अंदरूनी सूत्र ने नवंबर 2017 में कहा था, " वे अपने शादीशुदा संबंध को सुधारने पर काम कर रहे हैं।"
गार्थ और अब्राम्स जुलाई 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे।
यह गार्थ का तीसरा तलाक होगा। इससे पहले उन्होंने वर्ष 1994 में डेनियल क्लार्क से शादी की थी, लेकिन वर्ष 1996 में दोनों अलग हो गए। पांच वर्ष बाद गार्थ ने अभिनेता-निर्माता पीटर फेसीनेल्ली से शादी की और उनके तीन बच्चे हैं।
गार्थ और फेसीनेल्ली का वर्ष 2013 में अलगाव हुआ था।


