वाद-विवाद प्रतियोगिता में डीएवी को तीन मैडल
शास्त्रीनगर स्थित सीजे डीएवी पब्लिक स्कूल पढ़ाई के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अपना दबदबा दिखाता रहा है

मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित सीजे डीएवी पब्लिक स्कूल पढ़ाई के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अपना दबदबा दिखाता रहा है। स्कूल के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा लगातार शानदार प्रदर्शन करती रही है। इसकी बानगी एक बार फिर विगत दिनों आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में देखने को मिली। जिसमें डीएवी की तीन छात्राओं ने मैडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।
दो दिवसीय वाद-विवाद प्रतियोगिता बहस संगठन द्वारा आयोजित कराई गई थी। जो गाजियाबाद के राजनगर स्थित डीपीएस में 26 व 27 अगस्त को आयोजित हुई।
इस प्रतियोगिता में एनसीआर क्षेत्र के स्कूलों सेे करीब 400 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
बता दें कि डीएवी की तीनों छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में टाॅप 15 में जगह बनाई और सेमिफाईनल तक पहुंची। जिसमें इन्हें बेस्ट स्पेंडिंग डिबेटर नाम दिया गया।
अपाला शर्मा ने गोल्ड, तनवी भारद्वाज व नेहा त्यागी ने सिल्वर पर कब्जा जमाया। तीनों छात्राएं डीएवी की कक्षा 12वीं की छात्राएं है।
स्कूल की प्रधानाचार्या डा. अल्पना शर्मा ने तीनों छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रतिभा को परखने के दिखे अनोखे नियम
डीएवी पब्लिक स्कूल की इंग्लिश विभाग की विभागाध्यक्षा दीप्ती साएमन ने बताया कि छात्राओं ने वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान अपनी टीम का नाम टेक डिबेट रखा था। प्रतियोगिता की खास बात ये थी कि इसमें पहले टाॅस किया गया और उसके बाद टीम को खुद से ही पक्ष या विपक्ष को चुनना था। प्रतिभागियों को अपना पक्ष चुनने के बाद बहस संगठन द्वारा टाॅपिक दिया गया।
प्रतियोगिता में टाॅपिक क्या रहेगा इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। पक्ष रखने के बाद ही टाॅपिक दिया गया। इससे डिबेट में हिस्सा ले रहे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को परखने का अनोखा तरीका देखने को मिला। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में डीएवी की 3 छात्राएं पहुंची थी और तीनों छात्राओं ने पहली बार में ही मैडल अपने नाम किए।


