'राष्ट्रवादी संगठनों के शिल्पकार थे दत्तोपंत ठेंगड़ी'
आरएसएस के प्रचारक रहे और भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच जैसे करोड़ों सदस्यों वाले संगठन के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी का इन दिनों जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है

नई दिल्ली। आरएसएस के प्रचारक रहे और भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच जैसे करोड़ों सदस्यों वाले संगठन के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी का इन दिनों जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इस सिलसिले में स्वदेशी जागरण मंच के संगठन 'हमारा परिवार' ने रविवार को हरियाणा स्टेट गेस्ट हाउस, चाणक्यपुरी में सीएए पर गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान दत्तोपंत ठेंगड़ी को राष्ट्रवादी संगठनों का शिल्पकार बताया गया।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता फिल्म निर्माता विवेक सिन्हा ने सभी लोगों से आग्रह किया कि वह नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के बारे में समाज में फैले भ्रम को दूर करने के लिए आगे आएं और लोगों को बताएं कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनता नहीं। उन्होंने कहा कि यह कानून उन लोगों के लिए है जो हमारे पड़ोसी देशों में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत में शरण लिए हुए हैं।
विशिष्ट अतिथि जेएनयू के शोधार्थी वशिष्ठ बहुगुणा ने स्वदेशी विचार के प्रणेता दत्तोपंत ठेंगड़ी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रवादी संगठनों के शिल्पकार, दृष्टा, विचारवंत लेखक, संतों के समान त्यागी थे, उन्होंने भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच सहित कई अन्य मजबूत संगठनों की नींव रखी, अहंकार का कोई अंश भी उनमें नहीं था।
इस मौके पर वरिष्ठ प्रचारक डॉ. सुरेंद्र, हमारा परिवार अर्थ प्रकोष्ठ प्रमुख राजीव रायजादा, संयोजक कपिल बंसल, प्रकोष्ठ प्रमुख कपिल कुमार, सह प्रमुख मनोरंजन, वैभव, विवेक, पुरेन्द्र, अंक, महेश आदि उपस्थित रहे।


