दतिया: छात्र ने लगाई फांसी, ब्लू व्हेल गेम से जुड़ने की आशंका जताई
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में 11वीं कक्षा के एक छात्र की खुदकुशी के तार ब्लू व्हेल गेम से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है
दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में 11वीं कक्षा के एक छात्र की खुदकुशी के तार ब्लू व्हेल गेम से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है। दतिया पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दूरभाष पर यूनीवार्ता को बताया कि स्थानीय छात्र शिवम दांगी ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात फांसी लगा ली थी। उसके हाथ पर कट के निशान मिलने से ब्लू व्हेल गेम की आशंका प्रतीत हो रही है।
उन्होंने कहा कि हालांकि अभी छात्र का मोबाइल लॉक होने की वजह से मौत के कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुए हैं। विशेषज्ञों द्वारा मोबाइल खोला जा रहा है, जिसके बाद जांच पूरी हो सकेगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिजन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि शिवम लंबे समय तक मोबाइल पर व्यस्त रहता था, ऐसे में हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के पंडा का बाग में रहने वाले कैलाश दांगी को कल सुबह अपने बेटे के इस कदम बारे में सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। बताया जा रहा है कि शिवम पूरी रात मोबाइल पर व्यस्त था, जिसके बाद उसने फांसी लगा ली।


