प्रायोगिक परीक्षा की तिथि तय
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद परीक्षा केन्द्र से बी.एससी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय शुरु होगी

महासमुंद । शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद परीक्षा केन्द्र से बी.एससी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में सम्मिलित होने वाली समस्त नियमित/अमहाविद्यालयीन/भूतपूर्व छात्राओं को समय-सारणी के अनुसार वनस्पतिविज्ञान एवं रसायनशास्त्र विषय की वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा बी.एससी.भाग- 1 वनस्पतिविज्ञान 15 फरवरी सुबह 8 बजे,रसायनशास्त्र 21 फरवरी सुबह 8 बजे, बीएससी भाग 2 वनस्पतिविज्ञान 28 फरवरी सुबह 8 बजे, रसायनशास्त्र 13 फरवरी सुबह 8 बजे, सुबह 08.00 बजे, बीएससी भाग 3 वनस्पति विज्ञान 28 फरवरी सुबह बजे, रसायनशास्त्र 13 फरवरी सुबह 8 बजे से होगी।
अत: समस्त छात्राएॅं उक्त निर्धारित तिथियों के अनुसार सुबह 8 बजे वनस्पतिविज्ञान एवं रसायनशास्त्र विषय की वार्षिक प्रायोगिक फाईल एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने पर छात्राएॅं स्वयं जिम्मेदार होंगी।
००


