दार्जिलिंग : बिमल गुरंग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
दार्जिलिंग में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज नवें दिन में प्रवेश कर गई है जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है
दार्जिलिंग/ सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज नवें दिन में प्रवेश कर गई है जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है और अब सभी की नज़रें पार्टी नेता बिमल गुरंग की अोर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर है जिसमें उत्तर बंगाल में गोरखाआें के लिए अलग राज्य की मांग रखी गई है।
इस हड़ताल के कारण सड़कें सूनी पड़ी हैं और दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद हैं।
स्कूल ,कालेज और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है तथा सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की मौजूदगी न के बराबर है।
इसके कारण राेजमर्रा के सामानाें की कीमतें अासमान छू रही हैं।
सर्वदलीय पार्टी की 13 जून को बुलाई गई बैठक में एकजुट रहने तथा गोरखालैंड के लिए मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया था।
हालांकि उस बैठक में जन आंदोलन पार्टी अध्यक्ष हरका बहादुर छेत्री ने हिस्सा नहीं लिया था लेकिन चार दिन पहले राज्य की मांग पर वह इस आंदोलन में शामिल हाे गए आैर उन्हें आज की बैठक में आमंत्रित किया गया है।
जीजेएम महासचिव राेशन गिरि ने कहा कि वे सभी एक पक्षीय एजेंडें पर एकमत है और यह उत्तर बंगाल में नेपाली भाषी भारतीय गोरखाओं के लिए अलग राज्य की मांग है।
इस बीच इस हड़ताल के कारण दार्जिलिंग और सिक्किम के पहाड़ी क्षेत्रों में फंसे पर्यटकों और प्रवासी मजदूरों के लिए वहां से वापिस लौटना काफी मुश्किल हो रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग दस जो कैलिंपोंग के जरिए सिक्किम को सिलीगुड़ी से जोड़ता है वह भी असुरक्षित है क्योंकि यहां जीजेएम की महिला शाखा के कार्यकर्ता तैनात है जो काफी उग्र हो चुके हैं।
कल सिक्किम जाने वाले सामान से लदे एक ट्रक को सीवोके रोड़ पर आग के हवाले कर दिया गया था।
इस हादसे में घायल ट्रक चालक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड रहा है।


