Begin typing your search above and press return to search.
दरगाह बम विस्फोट मामले में फैसला 8 मार्च तक टला
राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने ख्वाजा की दरगाह में हुए बम विस्फोट मामले में फैसले को आठ मार्च तक टाल दिया है।
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने ख्वाजा की दरगाह में हुए बम विस्फोट मामले में फैसले को आठ मार्च तक टाल दिया है।
अदालत ने आज अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह पर हुए बम विस्फोट मामले में सुनवाई करते हुए फैसला आठ मार्च तक टाल दिया।
सुनवाई के दौरान करीब 451 दस्तावेज तथा 159 गवाह पेश हुए।
उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर 2007 की शाम को दरगाह परिसर में हुए बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए थे तथा पन्द्रह से ज्यादा घायल हो गए थे।
Next Story


