दरभंगा : मारपीट के मामले में भाजपा विधायक को जेल
बिहार में दरभंगा की एक अदालत ने मारपीट के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मिश्रीलाल यादव एवं उनके एक सहयोगी सुरेश यादव को न्यायिक हिरासत में लेकर दरभंगा मंडल कारा भेज दिया है
दरभंगा। बिहार में दरभंगा की एक अदालत ने मारपीट के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मिश्रीलाल यादव एवं उनके एक सहयोगी सुरेश यादव को न्यायिक हिरासत में लेकर दरभंगा मंडल कारा भेज दिया है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने दांडिक अपील संख्या 03/2025 की आज सुनवाई करते हुए मिश्रीलाल यादव और सुरेश यादव को हिरासत में लेने का आदेश दिया। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर दरभंगा मंडल कारा भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि विधायक मिश्रीलाल यादव अपने विरुद्ध एमपी-एमएलए के लिए निर्धारित न्यायालय द्वारा दिए गए तीन महीने के कारावास एवं 500 रुपए के अर्थ दंड की सजा के विरुद्ध अपील में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय गए थे। जहां आज सुनवाई के दौरान उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया। अंतिम फैसला के लिए कल की तिथि निर्धारित की गई है।
अपर लोक अभियोजक रेणु झा ने बताया कि जिले के रैयाम थाना क्षेत्र के समैला गांव निवासी उमेश मिश्रा ने मिश्रीलाल यादव, सुरेश यादव एवं 20-25 अन्य लोगों के विरुद्ध 30 जनवरी 2019 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 29 जनवरी 2019 को सुबह में जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तो कदम चौक के समीप पहुंचने पर मिश्रीलाल यादव, सुरेश यादव और अन्य 20-25 लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट की एवं फरसा (तेज धारदार हथियार) से उनके सिर पर हमला कर दिया था जिससे वह घायल हो गए थे।
मामले में उमेश मिश्र ने 29 जनवरी 2019 की आपराधिक घटना को लेकर 30 जनवरी को प्राथमिकी संख्या. 4/19 संस्थित कराया । रैयाम थानाकांड सं 04/19 से बने विचारण वाद सं.884/23 में दरभंगा के एमपी-एमएलए कोर्ट के तत्कालीन पीठासीन पदाधिकारी करुणानिधि प्रसाद आर्य ने विगत 21 फरवरी 25 को भादवि की धारा 323 में दोषी पाते हुए तीन माह की सजा और 500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई थी। इसी निर्णय के विरुद्ध सजायाफ्ता विधायक ने अपील वाद सं.03/25 संस्थित कराया था। गुरुवार को न्यायालय ने अपील वाद की सुनवाई के बाद विधायक यादव और सुरेश यादव को एहतियात के तौर पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि मिश्रीलाल यादव दरभंगा जिला के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। 68 वर्षीय विधायक मिश्रीलाल यादव अलीनगर विधानसभा से विकासशील इंसान पार्टी की टिकट पर वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव लड़कर चुनाव जीते थे। बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए। मिश्रीलाल यादव 2003 से 2009 तक बिहार विधान परिषद के भी सदस्य रह चुके हैं। दरभंगा नगर निकाय क्षेत्र से चुनाव जीते थे।


