नक्सलियों के खिलाफ जंग की तैयारी,बड़े पैमाने पर जंगल में उतारी गई फोर्स
दंतेवाड़ा ! नक्सलियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की तरह आपरेशन शुरू हो गया है। सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा में बड़े पैमाने पर फोर्स आपरेशन में लगी हुई है।

दंतेवाड़ा-सुकमा की सीमा में बड़ा नक्सल आपरेशन
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को बड़ा परिणाम देने पूरी कवायद
2 मई को वीडियो कांफे्रसिंग और फिर 8 को दिल्ली में बैठक
सीआरपीएफ पर हमले के बाद पीएमओ की सीधी निगाह
दंतेवाड़ा ! नक्सलियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की तरह आपरेशन शुरू हो गया है। सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा में बड़े पैमाने पर फोर्स आपरेशन में लगी हुई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की 2 मई को प्रस्तावित वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान उन्हें सफल परिणाम देने सभी सुरक्षा एजेन्सियां एक साथ आपरेशन में जुटी हुई हैं।
सुरक्षा के लिहाज से सर्चिंग में लगे जवानों की संख्या और निश्चित जगह का खुलासा नहीं किया जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर जिले से बड़े पैमाने पर फोर्स को जंगलों में उतारा गया है। इसमें सीआरपीएफ को भी शामिल किये जाने की जानकारी है। डीजी नक्सल आपरेशन डीएम अवस्थी और सीआरपीएफ के लगातार संपर्क में वरिष्ठ आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार हैं। जानकारी के मुताबिक डीजी नक्सल आपरेशन और सीआरपीएफ अफसरों ने आंतरिक सुरक्षा सलाहकार को अपनी कार्य योजना से अवगत कराया है। सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में बैठक के बाद आपरेशन का केन्द्र सुकमा-दंतेवाड़ा की सीमाई इलाके को रखा गया है। बुरकापाल में पांच दिन पहले सीआरपीएफ पर हुए हमले में 25 जवान शहीद हुए थे, इसके बाद से ही नक्सलियों को बड़ा व कड़ा जवाब देने वरिष्ठ अफसरों ने रणनीति तैयार की है। नक्सल आपरेशन पर इस बार सीधी पीएमओ की निगाह है, इसलिए भी बड़ा परिणाम देने पूरी कवायद हो रही है।
2 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वीसी के जरिये बस्तर के सातों कलेक्टर-एसपी से चर्चा करेंगे। इस चर्चा के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बस्तर के लिए नक्सल हमले की रणनीति बनेगी, जो संभवत: सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर होगी। नक्सलियों से निपटने 8 मई को गृह मंत्रालय ने दिल्ली में बैठक बुलायी है। बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और इनके अलावा सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित 35 जिलों के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बलों के महानिदेशक भी हिस्सा लेंगे।
दक्षिण बस्तर में जारी ताजा आपरेशन 2 मई को वीडियो कान्फ्रेसिंग और फिर 8 मई को गृह मंत्रालय की दिल्ली बैठक में परिणाम बताने के लिए लांच किया गया है। दंतेवाड़ा में डीजी नक्सल आपरेशन ने दावा किया था कि परिणाम शीघ्र आयेंगे। बुरकापाल में सीआरपीएफ पर हमले के बाद नक्सली और अन्य बड़े लीडर सीमाई इलाकों में होंगे, इस फीड बैक के आधार पर ही आपरेशन चलाया जा रहा है। डीआरजी की फोर्स अपनी रूटिन सर्चिंग पर निकली थी, जो दंतेवाड़ा लौट आयी है, लेकिन बड़ा आपरेशन अभी जारी है, तमाम बड़े अफसर इसी में व्यस्त हैं।


