यात्री बस जलाने वाला नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा ! नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने आज कटेकल्याण इलाके में 1 लाख के ईनामी जन मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

कटेकल्याण इलाके में जिला पुलिस-सीआरपीएफ को कामयाबी
सात साल से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा
दंतेवाड़ा ! नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने आज कटेकल्याण इलाके में 1 लाख के ईनामी जन मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में यह कामयाबी मिली है। गिरफ्त में आया नक्सली हड़मा मडक़ाम 2010 से नक्सल संगठन से जुड़ा था और नक्सली नेता सुखराम, जगदीश के कहने पर जनमिलिशिया सदस्य के रूप में चिकपाल क्षेत्र में सक्रिय रहा। इस दौरान चिकपाल के पीछे प्रतापगिरी पहाड़ में नक्सली भगत एवं कोसी से नक्सली ट्रेनिंग लिया है। वर्तमान में गांव में रहकर पुलिस पार्टी के आने की सूचना नक्सलियों को देता था तथा नक्सलियों के आने पर मीटिंग बुलाने, खाने-पीने की व्यवस्था करने एवं नक्सली संगठन को मजबूत करने का काम करता था।
यह नक्सली, संगठन में भर्ती होने के पश्चात् चिकपाल जनमिलिशिया कमाण्डर के रूप में डूमान एलओएस के कमाण्डर मंगतू के साथ रहकर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। वर्ष 2016 में बडेगादम और मुनगा के बीच गश्त पर निकली पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रहा, इस घटना में नक्सली जन मिलिशिया सदस्य मुचाकी सोना पकड़ा गया था। भारत बंद के दौरान यात्री बस को जलाने की वारदात में भी यह शामिल रहा। साथ ही गुड़से में प्रेशर बम लगाने की वारदात में भी यह शामिल बताया गया है। इसकी चपेट में आकर दो जवान घायल हो गए थे। उल्लेखनीय है कि दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आईजी विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी पी. सुंदरराज और एसपी कमलोचन कश्यप के नेतृत्व में जारी नक्सल विरोधी मुहिम को लगातार कामयाबी मिल रही है।


