दंतेवाडा: मलेरिया से 1 बच्चे की मौत
छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले के गीदम ब्लॉक के ग्राम उपेट स्थित आश्रम शाला के एक बच्चे की मौत मलेरिया से हो गयी है।

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले के गीदम ब्लॉक के ग्राम उपेट स्थित आश्रम शाला के एक बच्चे की मौत मलेरिया से हो गयी है। वहीं पांच बीमार अन्य का उपचार जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। बच्चे की मौत के बाद आश्रम में बारसूर से टीम भेजकर स्वास्थ्य जांच कराया गया।
बताया गया है कि जिले के गीदम ब्लाक के ग्राम उपेट में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालक आश्रम हैं। जहां 70 बच्चे रहकर पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई करते हैं।
इस आश्रम के एक बच्चे सुभाष (6) की मौत रविवार को जिला हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा पेल्सीफेरम मलेरिया से पीड़ित था। कक्षा पहली में अध्ययनरत सुभाष और कक्षा दूसरी में अध्ययनरत एक अन्य बालक राहुल को बुखार की शिकायत पर शुक्रवार बारसूर स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया गया था। इसके बाद शनिवार को उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ी तो दोनों बच्चों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सुभाष ने दम तोड़ दिया।


