Top
Begin typing your search above and press return to search.

दंतैल ने युवक को कुचलकर मार डाला

 कोरबा वनमंडल के अंतर्गत रजगामार और इससे लगे एसईसीएल की कालोनी क्षेत्र के आसपास पिछले 15 दिनों से विचरण कर रहे दंतैल ने आज देर शाम एक युवक को दर्दनाक मौत दी

दंतैल ने युवक को कुचलकर मार डाला
X

कोरबा-रजगामार। कोरबा वनमंडल के अंतर्गत रजगामार और इससे लगे एसईसीएल की कालोनी क्षेत्र के आसपास पिछले 15 दिनों से विचरण कर रहे दंतैल ने आज देर शाम एक युवक को दर्दनाक मौत दी।

कालोनी में युवक स्कूल के पास बैठा था कि अंधेरे में आए दंतैल ने सूंड़ में लपेटकर पेट में दांत पेवस्त कर मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत एसईसीएल की ओमपुर कालोनी में निवासरत् एसईसीएल कर्मी मोहन जांगड़े का पुत्र रामकुमार जांगड़े जिला चिकित्सालय में कार्यरत था। आज रात करीब 9.30 बजे वह ओमपुर कालोनी के निकट माध्यमिक शाला के पास रोजाना की तरह बैठा था कि इस बीच पीछे से अचानक आये दंतैल को देख रामकुमार अपनी जान बचाने दौड़ पड़ा।

दंतैल ने भी दौड़ लगाकर सूंड़ में रामकुमार को लपेट लिया और पलक झपकते अपने दांत उसके शरीर में पेवस्त कर मौत दे दी। जिस वक्त यह सारा घटनाक्रम हुआ, पूरी कालोनी में अंधेरा छाया हुआ था। कालोनी में एसईसीएल द्वारा बिजली की आपूर्ति बंद किये जाने एवं सीएसईबी द्वारा भी कटौती किये जाने के कारण आये दिन अंधेरा रहता है।

इधर दंतैल की चिंघाड़ और मौत के आगोश में लिपटे रामकुमार की चीख सुनकर कालोनीवासी सहम उठे। दंतैल जब यहां से निकलकर बाजार की ओर गया तब कालोनी के लोग दौड़े-भागे मौके पर पहुंचे, जहां रामकुमार मृत हालत में मिला। थोड़ी देर में यहां सैकड़ों की संख्या में कालोनी व आसपास के रहवासी एकत्र हो गए।

सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों को इनके आक्रोश का सामना करना पड़ा और जमकर विवाद हुआ। आक्रोशित भीड़ ने वन विभाग के वाहन में आंशिक रूप से तोड़-फोड़ की। तनाव देख वनकर्मी वाहन छोड़कर भाग निकले। तनाव की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया।

इधर आक्रोश बढ़ता देख एसईसीएल और सीएसईबी ने तत्काल इलाके की बिजली बहाल कर दी। क्षेत्रवासियों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जब यहां पिछले 15 दिनों से दंतैल और हाथियों के झुण्ड के विचरण करने की खबर है तो एसईसीएल और सीएसईबी द्वारा बिजली क्यों काटी जा रही है? दूसरी ओर वन विभाग के द्वारा कालोनीवासियों को हाथियों से बचाव के संबंध में न तो किसी तरह का प्रशिक्षण दिया गया और न ही हुल्ला पार्टी, पटाखे, मशाल आदि उपलब्ध कराए गए। समाचार लिखे जाने तक मौके पर तनाव व्याप्त है।

लोगों ने मृतक का शव उठाने से पुलिस को रोक दिया है। मांग है कि वन विभाग के अधिकारी जब तक यहां नहीं आएंगे शव को उठाने नहीं दिया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it