बीए की छात्रा से बीआईसी के अंदर कार में दुष्कर्म, मामला दर्ज
दनकौर ! दनकौर कोतवाली क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित एक विश्व विद्यालय में बीए की छात्रा के साथ मंगलवार की दोपहर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।

दनकौर ! दनकौर कोतवाली क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित एक विश्व विद्यालय में बीए की छात्रा के साथ मंगलवार की दोपहर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना को अंजाम देने वालों ही विश्व विद्यालय का पूर्व छात्र है, उसे बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट के अंदर ले जाकर कार में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद आरोपी युवक पीडि़त छात्रा को बस स्टॉप पर फेंककर फरार हो गया था। पीडि़त परिजन की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पीडि़त पिता ने बताया है कि उसकी बेटी उम्र 21 वर्ष दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित ग्रेटर नोएडा में एक निजी विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। पीडि़त का आरोप है कि उसकी बेटी रोजाना की भॉति मंगलवार को दिल्ली से विश्वविद्यालय में पढऩे के लिए आई थी। जब वह विश्वविद्यालय से अपनी क्लॉस खत्म हो जाने के बाद दिल्ली वापस जाने के लिए विश्वविद्यालय के गेट पर परीचौक तक के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी की तभी अर्जुन भाटी निवासी मुरशदपुर ने उसे गलगोटिया विश्वविद्यालय के बाहर बने बस स्टॉपेज पर छोडऩे का कह कर अपनी कार में उसे बैठा लिया। आरोप है कि उस समय आरोपी की कार में उसके दो अन्य दोस्त भी मौजूद थे। पीडि़त ने यह भी बताया है कि जब वह आरोपी की कार से बस स्टॉप के नजदीक पहुंची तो आरोपी ने अपनी कार नहीं रोकी। आरोपी का विरोध करने पर आरोपी ने उसे बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में अपनी कार घुमाकर वापस बस स्टॉप आने की बाद पीडि़ता से की। जिसके बाद सर्किट के गेट में एन्टी करने से पहले ही आरोपी के दोस्त उसकी कार से उतर गए। जिसके बाद आरोपी ने अपनी कार के सभी काले सीसें चढा लिए और कार में लगा म्यूजिक सिस्टम को पूरी आवाज के साथ बजाना शुरू कर दिया।
जिसके बाद पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। आरोपी युवक उस स्थान पर पहुंचा जहां उसके दोस्त खडे उसका इंतजार कर रहे थें आरोपी युवक व उसके दोस्तों ने उसे अपनी गाड़ी से धकेल कर जमीन पर फेंक दिया। इस संबंध में दनकौर कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।


