डेनमार्क के विदेश मंत्री ने कुरान जलाने पर खेद जताया
डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने अपने अल्जीरियाई समकक्ष अहमद अत्ताफ से फोन पर बातचीत में कोपेनहेगन में पवित्र कुरान को जलाने की घटना के लिए खेद व्यक्त किया है।

अल्जीयर्स । डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने अपने अल्जीरियाई समकक्ष अहमद अत्ताफ से फोन पर बातचीत में कोपेनहेगन में पवित्र कुरान को जलाने की घटना के लिए खेद व्यक्त किया है।
अल्जीरियाई विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “डेनिश राजनयिक ने कहा है कि ये कृत्य असहनीय और अस्वीकार्य है और डेनमार्क की आतिथ्य, खुलेपन और सहिष्णुता की परंपराओं के विपरीत है।
रासमुसेन ने अत्ताफ को बताया कि डेनिश सरकार एक विधेयक के पाठ को अंतिम रूप देने वाली है जो इस तरह की प्रथाओं को समाप्त कर देगा, इसे चार सप्ताह में विचार-विमर्श के लिए डेनिश संसद में प्रस्तुत किया जाएगा।
गौरतलब है कि डेनमार्क और स्वीडन ने पिछले हफ्तों में अपनी राजधानियों में विरोध प्रदर्शनों किया क्योंकि मुस्लिम देशों के दूतावासों के सामने कुरान की प्रतियां जला दी गईं, जिससे मुस्लिम दुनिया में आक्रोश फैल गया।


