शहर की निचली बस्तियां डेंजर जोन घोषित
नगर में मानसून से होने वाली बारिश के मद्देनजर निगम प्रबंधन ने डेंजर जोन निचली बस्ती को घोषित किया
रायपुर। नगर में मानसून से होने वाली बारिश के मद्देनजर निगम प्रबंधन ने डेंजर जोन निचली बस्ती को घोषित किया है जहां पर पानी भराव की शिकायतें रहीं हैं। पिछले दिनों हुई बैठक में बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया हैजिसमें नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। वे अतिवृष्टि वाले स्थानौें में सतत निगरानी कर सहायता प्रदान करेंगे।
निगम जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार शहर की स्कूलों को बाढ़ आपदा प्रभावितों के लिये सहायता केंद्र के रूप में निर्मित करने की व्यवस्था की गई है ताकि नगर के किसी स्थान पर अति जलभराव की शिकायत मिलने पर उस स्थान के लोगों को सहायता केंद्र में रखकर सहायता पहुंचाई जायेगी।
इसके अलावा दमकल विभाग के साथ 101 नंबर पर तथा 2299101 में संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकेगी। उनका कहना था कि निगम ने ऐसी कई बस्तियों को चिन्हांकित किया है जहां गत वर्षों में पानी भरने की शिकायत रही है। कुछ कालोनियों को डेंजर जोन में रखा गया है।
अलग-अलग जोन बनाकर वर्षा के दौरान नजर रखने की सलाह जारी रखी जायेगी। फिलहाल बारिश में देरी है लेकिन निगम प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर रखी है।
नोडल अधिकारी 24 घंटे प्राकृतिक परेशानियों से निपटने के लिये होने वाली कर्रावाईयों पर समन्वय बनाकर काम करेंगे।
उनका कहना था कि इस बार मौसम विभाग ने काफी बारिश की संभावना जताई है इस लिहाज से तैयारी को पुख्ता रखा जा रहा है।


