बच्चों व बुजुर्गों के लिए खतरनाक बना स्मॉग
शहर में प्रदूषण का स्तर फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है

नोएडा। शहर में प्रदूषण का स्तर फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मौसम विभाग और पर्यावरणविद भी इससे इनकार नहीं कर रहे। सभी ने बच्चों और बुजुर्गों को बेहद सावधानी की सलाह दी है। रविवार को शहर में पीएम 2.5 का स्तर 435 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर (बेहद गंभीर) दर्ज किया गया। वहीं, पीएम-10 का स्तर 414 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक आगामी दो दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा। इसके बाद आंशिक बारिश के साथ स्तर में कमी आएगी।
मौसम विभाग की माने तो अगले दो तीन दिन घना कोहरा रहेगा, तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। बड़ी बात यह है कि हवा की गति 0-5 नॉट रहेगी। कोहरे को उड़ाने के लिए हवा की गति 15-20 नॉट होनी चाहिए। ऐसे में यहा प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा। कोहरा बढ़ने के साथ वातावरण में प्रदूषण के कण वाष्पन प्रक्रिया द्वारा कोहरे का रूप ले रहे है। जिसे स्मॉग कहा जा रहा है। यह बच्चों व बुजुर्गों को लिए बेहद गंभीर है। ऐसे में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए गौतबुद्धनगर प्रशासन भी पूरी तरह एक्शन में है।
प्रदूषण करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर जिले की आबोहवा को स्वच्छ बनाने के लिए भी प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसके साथ ही सभी विभागों में भी यह एक्शन प्लान लागू किया जाएगा और इसके लिए हर एक विभाग में नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यह नोडल अधिकारी प्रत्येक शुक्रवार को एक रिपोर्ट तैयार कर पोर्टल पर डालेंगे। रविवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी (दादरी), उपजिलाधिकारी (सदर), उपजिलाधिकारी (जेवर), प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, परिवहन, स्वास्थ, खनन व अन्य सम्बंधित विभागाधाक्षों/अधिकारियों के साथ वायु प्रदूषण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक ली है।
इस बैठक में मुख्य सचिव महोदय, उत्तर प्रदेश के निदेर्शानुसर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार किए गए कांप्रेहंसिव प्लान पर विस्तृत चर्चा हुई व सभी सम्बंधित विभागों को अपने से सम्बंधित बिंदुओं पर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अलावा सभी विभागों में एक्शन प्लान के क्रियांवन व सूचना संकलन के लिए अधिकारी नामित किए जाने व फोन नंबर की सूची डीएम ऑफिस में देने को कहा है।


