Begin typing your search above and press return to search.
मुंबई : गोरेगांव में कपड़ा मिल में लगी भीषण आग
पश्चिमी उपनगर गोरेगांव के इटालियन औद्योगिक क्षेत्र में ओबेरॉय माल के समीप आज सुबह एक कपड़ा मिल में आग लग गयी

मुंबई। पश्चिमी उपनगर गोरेगांव के इटालियन औद्योगिक क्षेत्र में ओबेरॉय माल के समीप आज सुबह एक कपड़ा मिल में आग लग गयी।
बृहन्नमुंबई महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन के अधिकारी ने बताया कि तीन मंजिला इमारत के तल मंजिल पर सुबह साढे सात बजे आग लगी थी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
#Mumbai: Fire broke out at a godown in Goregaon area. 8 fire tenders at the spot; Fire being doused pic.twitter.com/tzxrVIY1h9
— ANI (@ANI) February 7, 2018
मिल से कुछ ही दूरी पर अग्निशमन दल का का कार्यालय है जिसके कारण जल्द ही दमकल के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।
Next Story


