गाजीपुर बॉर्डर पर 'दंगल' का आयोजन, पहलवानों ने किया किसानों का समर्थन
आज गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के सम्मान में किसान केसरी दंगल का आयोजन किया गया

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में किसानों का आंदोलन 46वें दिन भी जारी है। जी हां केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और आज गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के सम्मान में किसान केसरी दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल के माध्यम से पहलवानों ने किसानों का समर्थन किया। जी हां इस कुश्ती दंगल में करीब 50 महिला पहलवान और पुरूष पहलवान शामिल हुए। पुरुष और महिलाओं के साथ साथ बच्चों ने भी इस दंगल में भाग लिया।
किसानों के सम्मान में आयोजित काफी खास रहा। ये दंगल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के मार्गदर्शन में कराया गया। इस दंगल में प्रोफेशनल पहलवानों ने भी भाग लिया। इस दंगल में भाग लेने वाले लोगों ने कहा कि "हम पहले किसान के बेटे हैं, उसके बाद पहलवान हैं। किसानों की लड़ाई में अब हम भी उतर गए हैं। हम सभी पहलवान सरकार के इन काले कानूनों का विरोध करते हैं।"
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बताया कि ये सभी पहलवान हमारे समर्थन में आए हुए हैं। इसलिए इस दंगल का आयोजन किया गया है। इस दंगल से साफ है कि देश का हर वर्ग हम किसानों के साथ है।
आपको बता दें कि अब 15 जनवरी को किसान और सरकार के बीच में बैठक होगी। उम्मीद है कि इस वार्ता में कुछ हल निकलेगा और किसानों की समस्या का समाधान होगा।


