Top
Begin typing your search above and press return to search.

विश्वकर्मा जयंती पर हुआ डांस प्रतियोगिता, पुरस्कार भी दिया गया

प्रगतिशील जनसेवा विश्वकर्मा समिति छाता द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 18 सितंबर को रात्रि कालीन सूर्योदय डांस स्पर्धा का आयोजन किया गया  

विश्वकर्मा जयंती पर हुआ डांस प्रतियोगिता, पुरस्कार भी दिया गया
X

पिथौरा। प्रगतिशील जनसेवा विश्वकर्मा समिति छाता द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 18 सितंबर को रात्रि कालीन सूर्योदय डांस स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा का शुभारंभ बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने किया। उदघाटन अवसर पर श्री राय बतौर मुख्य अतिथि पधारे थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में युधिष्ठिर नायक,सुशील पटेल, रामसिंह कर्ष, बाबूलाल पटेल, जनाब पीर मोहम्मद खान ,गोपीलाल पटेल ने गरिमामयी उपस्थिति दी। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के महासमुंद बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, रायपुर ,जांजगीर-चांपा ,रायगढ़ जिले के अलावा उड़ीसा प्रांत के अन्य जिलों से भी सैकड़ो कलाकारों ने हिस्सा लिया ।

उदघाटन समारोह के अवसर पर विधायक चंद्रदेव राय विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि नृत्य स्पर्धा ग्राम छाता की अब एक विशिष्ट परंपरा का स्वरूप ले चुकी है। इस तरह के आयोजनों से एक साथ गांव-घर के सारे रिश्ते-नाते नृत्य संगीत के मधुर रिश्ते से आ जुड़ते है। इसलिए आयोजन की निरंतरता को बनाये रखें। समिति के संरक्षक हेमन्त खुटे ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति के बैनर तले यह आयोजन का 13 वाँ वर्ष है।

आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लोक कला को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदेश के नवोदित कलाकारों को न सिर्फ एक बड़ा मंच प्रदान करना है अपितु लोगो के भीतर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है । राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में गीत-संगीत और नृत्य की महती भूमिका होती है। लोगो को एक सूत्र में बांधने के साथ ही संगीत मन को खुशी भी देती है। इन्ही अवधारणा को ध्यान में रखते हुए हमने इसकी शुरुआत की है।

स्पर्धा में कुल 45000 की नगद राशि एवं शील्ड ईनाम स्वरूप रखा गया था।

प्तियोगिता के प्रमुख परिणाम इस प्रकार है - सामूहिक नृत्य में प्रथम लव इज लाइफ ग्रुप पंसौर (रायगढ़) द्वितीय अल्टीमेट ग्रुप झारसुगुड़ा (उड़ीसा) ,तृतीय हंसरागनी ग्रुप भानसोज (रायपुर ) चतुर्थ प्रतिभा ग्रुप जांजगीर , युगल व एकल में प्रथम छोटी एवं साथी पाटन (दुर्ग)द्वितीय सोनिया मोहनी भटगांव (बलोदाबाजार ) तृतीय सरिता बेहरा सोहेला( उड़ीसा) चतुर्थ प्रेमलता निठोरा (बलोदाबाजार) । उक्त सभी विजयी प्रतिभागियों को क्रमश: 11000 रुपये 7000रुपये,5000रुपये,,3000 रुपये,6000 रुपये, 4000रुपये, 2000 रुपये,1500रुपये की नगद राशि एवं शील्ड समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रदाय किया गया ।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हेमन्त खुटे, यशवंत चौधरी, तुलसी यादव व सोनू सेन थे । इस अवसर पर समिति के संरक्षक हेमन्त खुटे को शिक्षा, कला, साहित्य, खेल, समाज सेवा के साथ-साथ 13 वर्षो से निरंतर समिति को अपना अमूल्य समय देने के लिए शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो भेंटकर आयोजन समिति ने सम्मानित किया । समिति के संरक्षक शेख हनीफ (मुन्ना) को भी 13 वर्षो से निरंतर सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए समिति द्वारा सम्मानित किया गया ।

इसी तरह से सराईपाली के शिक्षक यशवंत चौधरी को संस्थागत सहयोग देने व विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदानों के लिए शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया तथा रायपुर से पधारे टीवी आर्टिस्ट ,एंकर व छालीवुड के कलाकार अतीक खान को भी उनके द्वारा मंच को नि:शुल्क सेवा देने के लिए शाल, श्रीफल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन जे आर खड़िया व अतीक खान ने किया।

संस्था के अध्यक्ष युधिष्ठिर पटेल ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खगेश्वर चौधरी, दिनेश पटेल , सेतराम कैवर्त, गेंद राम चौहान ,पदमन पटेल, हीराधर पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, डिग्री लाल पटेल, कपूरचंद सिदार ,नीलांबर पटेल, रोज कुमार बरिहा की महती भूमिका रही।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it