रात में डामरीकरण, सुबह धंस गई सड़क!
इन दिनों शहर की 100 सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है

बिलासपुर। इन दिनों शहर की 100 सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है। बीती रात मध्यनगरीय चौक से लेकर ईदगाह चौक तक नगर निगम के एक बड़े ठेकेदार ने सड़क का डामरीकरण किया लेकिन सुबह 9 बजे सड़क धंसक गई। आनन फानन में निगम के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और सड़क का बेस घटिया बनाने को लेकर और सड़क को फिर से सड़क बनाने के निर्देश दिए और सड़क का खोदकर फिर से बेस बनाने की कार्रवाई शुरू हुई।
कांग्रेस नेताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। निगम के इंजीनियर से पूछा कि आखिर घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई क्यों नहीं की। इस मामले की जानकारी महापौर किशोर राय को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और कांग्रेसजनों से कहा कि घटिया निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शहर में सीवरेज की खोदी सड़कों को बनाने के नाम पर 100 करोड़ के निर्माण कार्य में जनता के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है। शिवा मिश्रा ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी से घटिया सड़क निर्माण की जांच की मांग की है।
नगर निगम द्वारा शहर के 100 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जनवरी माह तक सड़कों का डामरीकरण करने के लिए आनन फानन में निगम के इंजीनियर डामरीकरण व निर्माण कार्य करा रहे हैं। एक साल पहले मध्यनगरीय चौक से लेकर ईदगाह चौक तक सड़क को खोदकर पाईप लाईन बिछाई गई थी। सीवरेज के काम के बाद 6 माह तक यहां की सड़क नहीं बनी। एक समाह पहले ही सड़क में डब्ल्यूबीएम का काम शुरू हुआ।
आनन फानन में डामरीकरण करने के लिए ठेकेदार ने सड़क का बेस बनाए बगैर डामरीकरण का काम शुरू कर दिया। डब्ल्यूबीएम बनाने में सड़क पर गिट्टी भी नहीं डाली गई, मिट्टी डालने के बाद डामरीकरण का काम शुरू कर दिया गया। रात को सड़क का डामरीकरण किया गया आज सुबह निगम के अधिकारी यहां पहुंचे तो देखा कि सड़क धंसक गई है। इंजीनियर चौहान मौके पर पहुंचे और एक्सीवेटर से बनी सड़क की खुदाई शुरू कराई।
मोहल्ले के लोगों ने सड़क खुदाई की जानकारी कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा को दी। यहां पर शिवा मिश्रा के साथ शेख नजरूद्दीन, नरेंद्र बोलर, शैलेन्द्र जायसवाल, जावेद मेमन, अमित दुबे, शिवा नायडू, मनोज शुक्ला समेत अनेक कांग्रेसजन ईदगाह रोड पहुंचे तो एक्सीवेटर से सड़क खोदाई करने वाला कर्मचारी भाग निकला। शैलेंद्र जायसवाल ने इंजीनियर चौहान का फोनकर बुलाया और सड़क खोदने का कारण पूछा तो इंजीनियर ने स्वीकार किया कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी है, डब्ल्यूबीएम का काम एक सप्ताह पहले ही हुआ है इसलिए सड़क में दरार आ गई और नए सिरे से सड़क खोदकर डामरीकरण किया जाएगा।
इधर कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा, शेख नजरूद्दीन, शैलेन्द्र जायसवाल का कहना है कि शहर में 100 करोड़ की लागत से घटिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है। गुणवत्ता व नियमों को दरकिनार कर आनन फानन में चुनाव के पहले सड़क बनवाई जा रही है। करोडों का घोटाला किया जा रहा है। शहर विधायक की चुनाव के समय ही सड़क बनवाने की बाद आई है। शिवा मिश्रा ने कहा कि सड़क में जो भी निर्माण कार्य व सड़कों का काम चल रहा है एक बाहरी एजेंसी में सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराना चाहिए तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस नेता का यह भी कहना है कि 100 करोड़ की लागत से सडकें बनाने में भाजपा नेताओं के ईशारे पर काम किया जा रहा है।
यदि जांच की जाए तो एक बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा। कांग्रेस नेता शेख नजरूद्दीन, शैलेन्द्र जायसवाल का कहना है कि नगर निगम में आपात बैठक बुलाने की मांग कांग्रेस पार्षद दल करेगा तथा शहर में सड़कों के निर्माण को लेकर जांच की मांग की जाएगी। विशेष्ज्ञ सामान्य सभा बुलाने के लिए कांग्रेस पार्षद दल की आज शाम बैठक होगी जिसमें घटिया निर्माण कार्य को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले भी बिहारी टॉकिज मार्ग में घटिया सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया था।
आनन फानन में पीडब्ल्यूडी ने यहां पर निर्माण कार्य शुरू किया है। पिछले एक साल से तारबाहर चौक से लेकर गांधी चौक तक सड़क निर्माण नहीं होने पर जनता परेशान है। कांग्रेस के विरोध के बाद आनन फानन में नगर निगम ने पीडब्ल्यूडी की सड़क बनाने के लिए सिम्पलेक्स के खाते से 93 लाख रूपए दिए हैं। वहीं ईदगाह रोड में 260 मीटर सड़क एक ही दिन में धंसक गई। यहां पर 12 एमएम लेयर की सड़क पाई गई जिससे कांग्रेस नेता नाराज हुए तथा घटिया निर्माण के मामले में जांच की मांग की है।
गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं
इधर ईदगाह रोड में सड़क खोदाई की जानकारी मिलते ही तथा कांग्रेस नेताओं के हंगामा को देखते हुए महापौर किशोर राय तथा एमआईसी सदस्य उमेशचंद कुमार मौके पर पहुंचे और कांग्रेस नेताओं से चर्चा की। महापौर किशोर राय का कहना है कि चुनाव का समय है इसलिए विपक्षी दल के लोग सड़क पर दिखाई दे रहे हैं।
सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पालन किया जा रहा है। सड़क निर्माण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ईदगाह रोड की सड़क मामले में ठेकेदार को नोठिस जारी किया जाएगा तथा महापौर ने यह भी कहा कि ईदगाह रोड में अभी सड़क पूरी नहीं बनी है निर्माण कार्य चल रहा है। सड़कें सही बनेंगी। शहर में सड़कों का जाल बिछाने से कांग्रेसजन भयतीत हैं इसलिए विकास कार्य में रूकावट पैदा कर रहे हैं। शहर की सभी सड़केे चकाचक बन रही है। महापौर ने कहा कि वे खुद रोज सड़कों की मानिटरिंग करने निकल रहे हैं।


