दमोह: 3 बच्चियों के साथ मां ने लगाई आग
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक महिला ने तीन मासूम बच्चियों के साथ आग लगा कर आत्मदाह कर लिया
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक महिला ने तीन मासूम बच्चियों के साथ आग लगा कर आत्मदाह कर लिया। बताया जा रहा है कि महिला को अपने चौथी बार गर्भवती होने और इस बार भी गर्भ में बेटी ही होने की आशंका थी, जिसके चलते संभवत: उसने यह कदम उठाया।
दमोह पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने दूरभाष पर यूनीवार्ता को बताया कि नौहटा थाना क्षेत्र के मौसीपुरा गांव में कल अपनी तीन बच्चियों तुलसा (2), मानसी (4) और मुस्कान (6) के साथ आग लगाने वाली रानीबाई (30) की भी कल शाम जबलपुर में मौत हो गई।
महिला का आज पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिससे पता चल सकेगा कि क्या महिला चौथी बार गर्भवती थी। बताया जा रहा है कि कल इस दर्दनाक हादसे के सामने आने पर कई ग्रामीण महिलाओं ने पूछताछ के दौरान बताया कि रानी बाई चौथी बार गर्भवती थी और उसे इस बार भी गर्भ में बेटी होने के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद से उसे ससुराल पक्ष के ताने सुनने को मिल रहे थे, जिसके चलते उसने अपनी मासूम बच्चियों के साथ ये कदम उठा लिया।
अग्रवाल ने बताया कि महिला के परिजन और आंगनवाड़ी केंद्र की सहायिका से पूछताछ की गई है, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि क्या महिला गर्भवती थी और क्या उसने कहीं सोनोग्राफी कराई थी, जिसमें उसे एक बार फिर बेटी होने की जानकारी दी गई थी। सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है, जांच में स्थिति सामने आने पर अगर किसी के खिलाफ सबूत मिले तो आरोपियों पर मामला दर्ज किया जाएगा।


