पक्ष में दामिनी, विपक्ष में सुरेंद्र अव्वल
जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा स्थानीय शासकीय आदर्श बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में ''मौलिक कर्तव्यों का क्रियान्वयन बिना विधिक बल के संभव नहीं है

महासमुंद। जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा स्थानीय शासकीय आदर्श बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में ''मौलिक कर्तव्यों का क्रियान्वयन बिना विधिक बल के संभव नहीं है। वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखण्ड के चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता तथा सहभागी प्रतिभागियों का परिवार न्यायालय महासमुंद केे प्रधान न्यायाधीश श्रीमती मीनाक्षी गोण्डाले द्वारा प्रशस्त्रि पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शासकीय आशी बाई गोलछा विद्यालय की दामिनी साहू (पक्ष में) तथा विपक्ष में आदर्श बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद सुरेन्द्र विजेता रहे तथा कपूर चंद एवं किरणदास उपविजेता रहे।
कार्यक्रम में सालसा द्वारा निर्मित लघु फिल्म नाबालिक, खुशी तथा भोर के किरण का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद की सचिव कुमारी राजेश्वरी सूर्यवंशी, सहायक संचालक शिक्षा विभाग हिमांशु भारतीय भी उपस्थित थे।


