Top
Begin typing your search above and press return to search.

दल्लीराजहरा : चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को राशि दिलाने की मांग

छग अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं वर्तमान सरकार के घोषणा पत्र में चिटफंड कंपनी से पीड़ित अभिकर्ता एवं निवेशकों को किये गये वादोंं

दल्लीराजहरा : चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को राशि दिलाने की मांग
X

दल्लीराजहरा। छग अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं वर्तमान सरकार के घोषणा पत्र में चिटफंड कंपनी से पीड़ित अभिकर्ता एवं निवेशकों को किये गये वादों के संबंध में कैबिनेट मंत्री अनिला भेंड़िया को पत्र सौपा।

सौपे पत्र में कहा गया कि विगत भाजपा शासित अनेकों वर्षो में चिटफंड कंपनियों द्वारा लाखों की संख्या में ठगे एवं लुटे गये अभिकर्ता एवं निवेशक निरंतर संघर्ष करते चले आ रहे है. जो कि बहुतायात में किसान, मजदूर, श्रमिक, फेरीवाले, दैनिक मजदूर, गृहणी व बीपीएल कार्डधारी है. इनकी संख्या पूरे प्रदेश में 20 लाख परिवार से ज्यादा है।

तथा इनकी डुबी एवं लुटी हुई रकम 10 हजार करोड़ से अधिक है. जो कि पूरे प्रदेश में चिटफंड कंपनियों की संख्या 155 से अधिक है. जिनका सहयोग पूर्व सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाता है. हमारे संघर्ष में आप प्रारंभ से ही शामिल रहे है।

सदैव आपका सहयोग और समर्थन रहा है. जहां आपने हमारी संघ की जिला एवं राज्य स्तरीय आंदोलन में भी सहभागीता निभाई है।

आपकों पहले से यह विषय न केवल कांग्रेस की जनघोषणा पत्र में प्रमुखता से शामिल हुआ बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा भी हमारे इस संदेवदनशील विषय को सार्वजनिक रूप से समर्थन देते हुए दृढता से वादा किया गया कि ठगे गये छग के 20 लाख परिवारों के साथ न केवल न्याय होगा बल्कि दोषियों को दंडित किया जायेगा. और सभी 20 लाख परिवारों की डुबी रकम वापस दिया जायेगा।

इसके साथ ही इन बातों को कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, टीएस सिंहदेव ने राष्ट:ीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल, प्रमोद तिवारी, नवजोत सिंह सिंद्दु एवं प्रदेश के समस्त नेताओं ने समस्त विधानसभा के निवासरत पीडिता परिवारों तक पहुंचाया. जिससे 20 लाख पीड़ित परिवारों को सम्मान व सबल प्राप्त हुआ।
.

हमारे संगठित संगठन द्वारा भी गंभीरता व दृढ़ता से योगदान किया गया. संगठन द्वारा कहा गया कि सर्वप्रथम चिटफंड कंपनियों के अभिकर्ताओं के रूप में कार्यरत उन समस्त लोगों पर दर्ज आपराधिक प्रकरण वापस लिये जाने की एवं 20 लाख निवेशक परिवारों को उनकी डुबी, लुटी रकम मय ब्याज दिलाने, संबंधित चिटफंड कंपनियों के समस्त डायेक्टर और समिति संचालकों और मेंबरानों जिनका कंपनी छग में संचालन में भूमिका रही उनके खिलाफ फौजदारीख् दीवानी व अन्य कार्यवाही सुनिश्चित करने की गुहार की है।

इस दौरान संतोष साहू, शिव प्रसाद, रामसागर, दानू राम साहू, बोधन गौर, कैलाश कुमार, सामसिंह गावडे, सदाराम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल है


----------------


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it