दलित कुचले जा रहे, मारे जा रहे, मोदी मौन : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का मकसद संविधान एवं दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना है

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का मकसद संविधान एवं दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना है। अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले किए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में दलित पिछड़ों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। उन्हें मारा जा रहा है काटा जा रहा है।
भाजपा नेताओं की दबंगई देश में चारों ओर चल रही है। पिछड़ों की कोई सुनने वाला नहींहै। प्रधानमंत्री मोदी पिछड़ों पर हो रहे जुर्म पर चुप्पी साधे हुए हैं। राहुल ने कहा कि नीरव मोदी, ललित मोदी या राफेल डील का मामला हो मैं संसद में केवल 15 मिनट बोलूंगा तो वे वहां खड़े नहीं हो पाएंगे। मैं केवल इन मुद्दों पर बोलने के लिए संसद में 15 मिनट का वक्त मांग रहा है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अब तक विपक्ष की वजह से संसद नहीं चलती थी, लेकिन यह सरकार सदन नहीं चलने देती है। नीरव मोदी इस देश का 30 हजार करोड़ रुपए लेकर भाग गया, लेकिन प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं। पूरा देश इस बात को जानता है कि राफेल डील में चोरी हुई है। यह सरकार संवैधानिक संस्थाओं पर विचारधारा थोप रही है। पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इनकी जुबान बंद कर दी गई है। बस कुछ महीने की बात है ये खुलकर बोलने लगेंगी।
मौजूदा सरकार में न्यायाधीश जनता से न्याय मांग रहे
राहुल गांधी ने कहा कि आमतौर पर लोग न्यायालय में न्याय मांगने जाते हैं, लेकिन मौजूदा सरकार में न्यायाधीश जनता से न्याय मांग रहे हैं। प्रधानमंत्री को देश से कोई मतलब नहीं है, उन्हें केवल खुद को प्रधानमंत्री पद पर बनाए रखने से है। पिछले चुनाव में 15 लाख रुपए देने और दो करोड़ सरकारी नौकरी देने का झूठा वादा करके सत्ता में आए, इस बार कोई और झूठ बोलकर कुर्सी पाने की कोशिश करेंगे।


