दलित युवक को मंदिर मेें पूजा करने से पुजारी ने रोका युवक ने अपनाया बौद्ध धर्म
गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने आरोप लगाया

गाजियाबाद। गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार (11 सितम्बर) को वह अपने भाई के साथ साहिबाबाद की डिफेंस कॉलनी में स्थित शिव मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ाने गया था। लेकिन यहां उसे मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। उसके साथ जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया। कहा गया कि वह अपना चोला पंडित जी को दे दे, वहीं चढ़ा देंगे। यही नहीं, उसके साथ मारपीट भी की गई। इससे वह जख्मी हो गया। युवक ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार उसने अपने भाई के साथ रविवार को नवयुग मार्केट स्थित आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा के सामने बौद्ध धर्म अपना लिया। इस दौरान वहां काफी संख्या में बौद्ध धर्म के अनुयायी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद स्थित डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले हिमांशु कुमार अपने भाई अरूण के साथ हनुमान जी को चोला चढ़ाने गए थे। यहां उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट किया गया। धक्का देकर मंदिर से बाहर निकाल दिया गया। जब हिमांशु ने इसकी शिकायत कॉलोनी के लोगों से की तो सभी मंदिर गए और पुजारी से माफी मांगने को कहा। लेकिन पुजारी ने माफी मांगने से इंकार कर दिया। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने एक बैठक की और इसमें पुजारी को मंदिर से हटाने का फैसला लिया गया। इस पूरे मामले पर पुजारी का कहना है कि उसकी बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।


