अतिथि शिक्षक पर दलित छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कोसमी गांव की एक दलित छात्रा ने अपने ही स्कूल के एक अतिथि शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कोसमी गांव की एक दलित छात्रा ने अपने ही स्कूल के एक अतिथि शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सरकारी हायर सेकण्डरी स्कूल ईंटखेड़ी में कार्यरत अतिथि शिक्षक आशीष नायर के खिलाफ एक दलित छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आशिक मिजाज शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया। इस सारे मामले की जांच एसडीओपी बाड़ी सीजी द्विवेदी द्वारा की जा रही है। फिलहाल आरोपी अतिथि शिक्षक आशीष नायर सुल्ल्तानपुर पुलिस की हिरासत में है।
छात्रा ने बताया कि नायर पिछले तीन चार सालों से लगातार छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था। छात्रा ने अन्य छात्राओं के सहयोग से साहस जुटाकर आज मोबाइल में बातचीत की रिकार्डिंग कर अपने परिजनों को सुनाई। परिजन व दलित छात्रा अपनी सहेलियों को लेकर शाम को सुल्तानपुर थाने पहुंची।


