खोड़ा में तैनात दारोगा कर रहा था अवैध वसूली
गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली की सीमा पर बसी खोड़ा कॉलोनी पिछले काफी समय से भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की पसंदीदा जगह बनी हुई

गाजियाबाद। गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली की सीमा पर बसी खोड़ा कॉलोनी पिछले काफी समय से भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की पसंदीदा जगह बनी हुई।
सूत्रों के मुताबिक चौकी से थाना बनी खोड़ा कॉलोनी में तैनाती के लिए गाजियाबाद में सबसे बड़ी बोली लगाई जाती है, दूसरे नंबर पर लोनी और तीसरे नंबर पर थाना लिंक रोड आता है। इसका कारण है खोड़ा कॉलोनी की गलियों में पुलिस के संरक्षण में चलते अवैध शराब से लेकर देह व्यापार तक के अनैतिक धंधे। इसी खोड़ा थाने पर तैनात एक दारोगा पर नोएडा निवासी एक महिला ने जबरन रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि रिश्वत न देने पर दरोगा उसके बेटे को जेल भेजने की धमकी दे रहा है।
महिला ने खोड़ा थाने में दारोगा के खिलाफ शिकायत दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। नोएडा के छिजारसी में राजरानी पाण्डेय परिवार के साथ रहती हैं। राजरानी के अनुसार एक फरवरी को उनका बेटा मोहित अपने दोस्त कौशल के साथ बाइक से दिल्ली स्थित दफ्तर जा रहा था। इसी दौरान शिवराम स्कूल पर खोड़ा थाने क्षेत्र के एक चौकी पर तैनात दारोगा ने उन्हें रोक लिया।
दरोगा ने उनसे बाइक के कागजात दिखाने को कहा। 15 दिन पहले ही बाइक खरीदी थी, इसलिए मोहित के पास कागजात नहीं थे। आरोप है कि दरोगा दोनों को अपनी कार में बैठाकर चौकी पर लेकर गया। चौकी में दोनों की जमकर पिटाई की। इसके बाद परिजनों को फोन कर चौकी पर बुलाया गया। आरोप है कि जब वह चौकी पर पहुंची तो दरोगा ने दोनों को छोड़ने लिए एक लाख रुपए की मांग की। रुपए न देने पर जेल भेजने की धमकी देने लगा। परिजनों ने बताया कि 40 हजार रुपए में दारोगा ने दोनों को छोड़ देने की बात कही। फिर उन्होंने 27 हजार रुपए दारोगा को देकर मोहित और कौशल को लेकर घर आए।
आरोप है कि दारोगा अब चौकी के पास एक चाय वाले से उनके पास फोन कराकर बाकी के रुपए मांग रहा है। रुपए नहीं देने पर दोबार में गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दे रहा है। सीओ इंदिरापुरम डा. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


