सोशल मीडिया को न इस्तेमाल करने की डेजी रिडले ने खाई है कसम
अभिनेत्री डेजी रिडले का कहना है कि सोशल मीडिया में तनाव की अधिकता इतनी ज्यादा है, जो वाकई में डरा देने वाला है

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री डेजी रिडले का कहना है कि सोशल मीडिया में तनाव की अधिकता इतनी ज्यादा है, जो वाकई में डरा देने वाला है। 'स्टार वॉर्स' की नई फिल्मों में रे के किरदार से मशहूर हुईं अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साइट्स को न इस्तेमाल करने की कसम खाई है।
स्पेनिश मैगजीन स्मोडा को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने कहा, "व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी को भली-भांति अलग करने में मैं सक्षम हो पाई हूं और ऐसा इसलिए क्योंकि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। सोशल मीडिया साइट्स पर तनाव की इतनी प्रचूरता है, जिसे देखते ही डर लगता है। मेरे कुछ दोस्त हैं, जिन्हें इनकी लत लगी हुई है। ये हमेशा अपने फोन से चिपके रहने की समस्या से ग्रस्त हैं।"
सोशल मीडिया पर अपनी वापसी की बात पर वह कहती हैं, "मैं वापस जाना तो नहीं चाहती, लेकिन कभी-कभी लौटने का विचार मन में आता भी है, बहरहाल सच्चाई तो यही है कि मैं वापस नहीं लौटूंगी।"


