दैनिक भास्कर का सर्वेक्षण काल्पनिक : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मीनारायण और सांसद के हरिबाबू ने हिन्दी समाचारपत्र दैनिक भास्कर में प्रकाशित उस रिपोर्ट को रविवार को पूरी तरह खारिज कर दिया

विजयवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मीनारायण और सांसद के हरिबाबू ने हिन्दी समाचारपत्र दैनिक भास्कर में प्रकाशित उस रिपोर्ट को रविवार को पूरी तरह खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि भाजपा के 152 सांसदों काे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा नेताओं ने यहां जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा कि दैनिक भास्कर के हवाले से तेलुगू दैनिकों में खबर प्रकाशित की गयी है कि भाजपा के 152 सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विपरित परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों नेताओं ने इस समाचार की कड़ी निंदा करते हुए इसे काल्पनिक करार दिया।
दोनों नेताओं ने कहा,“ भाजपा ने ऐसा कोई सर्वेक्षण नहीं कराया। केवल तेलुगू दैनिक ने खबर प्रकाशित की है कि भाजपा के 152 सांसदों को खराब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लोग उनका विरोध कर रहे हैं। हम मीडिया घरानों से सामाचारों के प्रकाशन में पत्रकारिता की नैतिकता को बरकरार रखने की अपील करते हैं।”
उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान दैनिक भास्कर के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की तैयारी कर रहा है तथा झूठी खबर प्रकाशित करने की जानकारी भारतीय प्रेस परिषद को भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में कुछ राजनीतिक ताकतें भाजपा को दबाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन पार्टी 2019 का चुनाव जीतेगी और केंद्र में सरकार बनायेगी।


